बिग बॉस 14 में घमासान जारी है, कंटेस्टेंट के बीच का मनमुटाव बढ़ता ही जा रहा है, विकास की एंट्री हो चुकी है,उनके और अर्शी के बीच ज्यादा इंटरैक्शन उसके बाद देखने को नहीं मिला।

राखी सावंत का भ्रम निक्की तंबोली ने तोड़ दिया है, दरअसल राखी को लगता था कि निक्की-अली का अफेयर चल रहा है जबकी निक्की ने कहा कि नहीं वे सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि वे तो शुरुआत से ही ऐसा समझ रही थीं कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।


उधर निक्की ने भी राखी को सरप्राइज कर दिया ये कहते हुए कि उनके मन में अली के लिए कुछ-कुछ है,मगर वे अपनी बात अपने तक ही रखना चाहती हैं, आगे नहीं ले जाना चाहती हैं।

मगर अली को इस रिश्ते की कोई बुनियाद नजर नहीं आई, उनके मुताबिक वे सिर्फ जैस्मिन को पसंद करते हैं और बाकी किसी भी चीज से उनका कोई भी वास्ता नहीं है।

Related News