Disney+Hotstar के एक सब्सक्रिप्शन अब सिर्फ 1 ही को मंजूरी, सितम्बर से लाइव हो रहे ये नए प्लान्स
कुछ सालों पहले नई फिल्में देखने के लिए हमें थिएटर जाना पड़ता था, हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर शुक्रवार को कोई ना कोई फिल्म तो रिलीज होती ही रहती है। जब से देश में सिंगल स्क्रीन थिएटर की जगह मल्टीप्लेक्स ने ली है तब से सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना कोई सस्ता सौदा नहीं रह गया है। खासकर वीकेंड या जब कोई बड़ी फिल्म रिलीज होती है तो इन मल्टीप्लेक्स में टिकट की कीमत काफी ज्यादा महंगी हो जाती है ऐसे में हर किसी के लिए थिएटर जाकर फिल्म देखना संभव नहीं है।
ऐसे में दर्शकों की सुविधा हेतु बहुत से OTT प्लेटफॉर्म बीते कुछ सालों में लांच हुए है, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई-नई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज भी आप कही भी बैठे-बैठे आराम से देख सकते है। OTT प्लेटफॉर्म के आ जाने से दर्शकों को बहुत ज्यादा कंटेंट देखने को मिल जाता है, वैसे तो फिलहाल बहुत से ओटीटी प्लेटफॉर्म इस समय मौजूद है लेकिन उनमें से ज्यादा लोकप्रिय Disney+Hotstar, Netflix, Amazon Prime और Sony LiV है। अभी हाल में ही Disney plus Hotstar के द्वारा उनके प्लान को लेकर कुछ बदलाव किया गया है, आइये उसी के बारे में जानते है।
Disney+Hotstar के द्वारा इस बात की सूचना दी गई है कि आने वाली 1 सिंतबर से उनके द्वारा पहले से लागू Disney plus Hotstar VIP प्लान जो 399 रुपये वार्षिक में उपलब्ध था, उसे बंद कर दिया जाएगा। डिज्नी+हॉटस्टार वीआइपी प्लान में यूज़र्स को इंग्लिश कंटेंट देखने को नहीं मिलता था, इसके अलावा इस प्लान में यूज़र्स को बीच-बीच मे एड ब्रेक भी देखने को मिलते थे।
Disney+Hotstar का वर्तमान में एक और प्लान है जिसे Disney+Hotstar Premium प्लान कहा जाता है, इसमें यूज़र्स के लिए हर कंटेंट उपलब्ध रहता है और इसमें उन्हें किसी भी तरह के विज्ञापन देखने को भी नहीं मिलते है। ये प्लान 1499 रुपये सालाना की दर पर मिलता है।Disney+Hotstar के द्वारा VIP प्लान को बंद करने के पीछे उद्देश्य हर यूजर को एक जैसा कंटेंट प्रोवाइड करवाना है हालांकि वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी प्लान के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है। अगर आने वाले 3 नए प्लान की बात की जाए तो ये मोबाइल प्लान, सुपर प्लान और प्रीमियम प्लान होंगे। मोबाइल प्लान के लिए ग्राहकों को प्रति माह 499 रुपये, सुपर प्लान के लिए 899 रुपये और प्रीमियम प्लान के लिए 1499 रुपये देने होंगे जो अभी भी लागू है।
Disney+Hotstar के नए मोबाइल प्लान में यूज़र्स को बेसिक बेनेफिट्स दिए जाएंगे जिसमे उन्हें केवल एक मोबाइल में ही चलाने का एक्सेस दिया जाएगा। Disney+Hotstar Super प्लान में यूज़र्स डिज्नी+हॉटस्टार को दो डिवाइस में कनेक्ट कर सकता है और अगर वीडियो क्वालिटी की बात की जाए तो वो HD होगी। जबकि Disney+Hotstar प्रीमियम प्लान में यूज़र्स के लिए बेनिफिट वही रहेंगे जो उन्हें पहले से मिल रहे थे।
प्रीमियम प्लान में यूज़र्स को ये सुविधा दी जाएगी कि वो Disney+Hotstar को 4 डिवाइस में कनेक्ट कर सकता है और वीडियो क्वालिटी 4K की रहेगी। कुल मिलाकर अगर समझा जाए तो अब Disney+Hotstar का सारा कंटेंट उनके हर यूजर के लिए उपलब्ध रहेगा हालांकि उसके लिए उन्हें अपनी जेब थोड़ी और ढीली करनी पड़ेगी। यहां एक दिलचस्प बात और रहेगी कि जिस प्रकार कुछ टेलीकॉम एवं ब्रॉडबैंड कंपनी अपने प्लान में Disney+Hotstar का फ्री सब्स्क्रिप्शन देती है तो वो ऐसे में क्या करेंगी।