एक बार फिर ट्रोल हुई कटरीना, विराट के बर्थडे पर दिया अनुष्का को जन्म दिन की बधाई
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली आज अपना 30वां बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे है। खबरों के मुताबिक अनुष्का पति विराट का जन्मदिन हरिद्वार में मना रहे हैं। अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर विराट के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "Thank God for his birth." । विराट को जन्म दिन की बधाई दी है।
लेकिन आप अचंभित तो तब होंगी जब आप ये देखेंगी कि कटरीना ने उस फोटो पर विराट को जन्म दिन कि बधाई न देकर अनुष्का को दिया है। कटरीना अपने इस कमेंट की वजह से कटरीना ट्रोल हो रही है।
दरअसल, उन्होंने विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई देने की बजाय अनुष्का को बधाई दे दी। वहीं अब फैंस कैटरीना का जमकर मजाक बना रहे है।