बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने हाल ही में ये खुलासा किया था कि वह प्रेग्नेंट हैं, उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज कई फैन्स को चौंकाने वाली लगी क्योंकि दीया ने बीते 15 फरवरी को ही बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की है। दोनों पिछले हफ्ते हनीमून मनाने मालदीव गए थे जहां से एक तस्वीर शेयर कर दीया ने खुलासा किया कि वह मां बनने वाली हैं, इस तस्वीर में दीया का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।

https://static.journalindia.com/news/images/202104/1617687208_0-98.jpg


फरवरी में शादी करने के बाद मार्च में ही प्रेग्नेंसी की घोषणा करने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया, एक यूजर ने उनकी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने की टाइमिंग को लेकर सवाल किया. दीया ने भी इस पर विस्तार से अपनी प्रतिक्रिया दी।

https://static.journalindia.com/news/images/202104/1617687224_-=-i-i.jpg

इसका जवाब देते हुए दीया ने कहा कि- रोचक सवाल, पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं, हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जीवन बिताना है, जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेगनेंट हूं, तो मैरिज का प्लान हमारा पहले से था, शादी का मेरी प्रेगनेंसी से कोई लेना नहीं है।

Related News