OMG दूसरी बार पापा बनने वाले हैं कपिल शर्मा? ट्वीट किया- 'कल बताऊंगा गुड न्यूज'
साल 2021 की शुरुआत के साथ ही कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं,कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं, अब एक बार फिर कपिल ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया है जिसपर उनकी दूसरी बार पिता बनने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कपिल ने ट्वीट किया- ''कल मैं आपके साथ एक शुभ समाचार मतलब एक auspicious news शेयर करूंगा''. इस ट्वीट से पहले कपिल ने खुद ही सवाल के तौर पर ट्वीट किया था- ''शुभ समाचार को इंग्लिश में क्या कहते हैं? कृपया बताएं''. अब कॉमेडियन का यह ट्वीट लोगों को दुविधा में डाल रहा है।
यूजर्स उनके ट्वीट पर कपिल के सेकेंड बेबी के बारे में कयास लगा रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनके डिजिटल डेब्यू का अंदाजा लगा रहे हैं तो कुछ यूजर्स 'शुभ समाचार' से उनकी नई वेब सीरीज की सोच रहे हैं।