अब इस दिन रिलीज होगी प्रभास की अपकमिंग फिल्म राधेश्याम, निर्माताओं ने की घोषणा
बॉलीवुड डेस्क। साउथ के सुपरस्टार प्रभास हमेशा अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं का विषय बने रहते है क्योंकी उनके फैंस उनकी फिल्म का बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं इस समय प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म राधे श्याम को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।
आपको बता दें की अब इस फिल्म की रिलीज होने की घोषणा हो गई है इस फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है अब यह लव ड्रामा फिल्म राधे-श्याम अब 14 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।New Year. New Beginnings. And a New Release Date! ????????#RadheShyam all set to release in a theatres near you on Makar Sankranti, 14th January 2022
Starring #Prabhas & @hegdepooja pic.twitter.com/FyhaF5kD8W— UV Creations (@UV_Creations) July 30, 2021
इस बात की जानकारी इस फिल्म के निर्माताओं ने अपने ट्विटर पर दी है उन्होने ट्विट करते हुए लिखा कि- नया साल। नई शुरुआत। और एक नई रिलीज की तारीख! राधेश्याम 14 जनवरी 2022 को मकर संक्रांति पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तो वहीं प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरी रोमांटिक गाथा, राधेश्याम को दिखाने के लिए में आप सभी को इंतजार नहीं करा सकता, जिसकी रिलीज की नई तारीख है- 14 जनवरी, 2022 दुनिया भर में!" गौरतलब है की यह फिल्म पहले 30 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इस फिल्म को पॉस्टपॉन कर दिया गया था।