कोई हीरो नहीं बल्कि ये महिला है 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाली सेलिब्रेटी!
जैसा की हम सभी जानते साल 2020 कुछ खास नहीं रहा, कोरोना की वजह पूरी दुनिया परेशान रहा लेकिन अब कुछ ही दिनों में साल 2020 ख़त्म होने वाला है ऐसेमें बात करे 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाली सेलिब्रेटी की तो अमेरिका की रियलिटी टीवी सुपरस्टार और कॉस्मेटिक बिजनेस टायकून काइली जेनर को फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्रिटी घोषित किया है, इस मैगजीन के मुताबिक, 23 साल की काइली ने इस साल 540 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 40 अरब रूपयों की कमाई की है।
काइली की हैरतअंगेज कमाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके नीचे मौजूद टॉप चार सेलेब्स की कमाई मिलाकर भी काइली से अधिक नहीं है, काइली के बाद अमेरिकन रैपर केनी वेस्ट, मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर, पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के सुपरस्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी का नाम है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिका के रैपर कैनी वेस्ट का नाम है, उन्होंने इस साल 170 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग साढ़े 12 अरब की कमाई की है।