Net Worth: Rhea Chakraborty करोड़ों में खेलती हैं! कुल संपत्ति जानकर होश उड़ जाएगा
छोटे पर्दे के एमटीवी रियलिटी शो टीवीएस स्कूटी तीन दीव से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती बीते एक साल से खूब चर्चा में हैं, साल 2012 में उन्होंने तेलुगु फिल्म तुनेगा-तुनेगा से अपने अभिनय करियर का डेब्यू किया,उसके बाद वह हिंदी फिल्म सोनाली केबल में नजर आई.
1 जुलाई, 1992 को बेंगलुरू में जन्मी रिया चक्रवर्ती तब चर्चा में आई, जब उनके बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली,आज लेकिन हम इन मुद्दों पर बात नहीं करेंगे,आज हम आपको रिया की रईसी और लाइफस्टाइल से अवगत कराएंगे.
रिया चक्रवर्ती करोड़ों में खेलती हैं. साल 2021 में उनका नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर बताया गया है. इंडियन करेंसी में यह कीमत 11 करोड़ रुपए है. caknowledge.com की रिपोर्ट के अनुसार रिया (Rhea Chakraborty Income) महीने में 2.5 लाख से ज़्यादा कमा लेती हैं. साल भर में उनकी आमदनी 30 लाख रूपए से ज़्यादा है.