खतरों के खिलाड़ी में Nikki Tamboli ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज़
बिग्ग बॉस 14 फेम साउथ एक्टर निक्की तम्बोली फिर से चर्चा में हैं। निक्की ने खतरों के खिलाडी में बतौर एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया हैं। खतरों के खिलाडी की शूटिंग इस वक़्त केप टाउन में शुरू हो गयी हैं। निक्की ने अपने पहले स्टंट की फोटो शेयर की हैं। इससमे निक्की ने एक ब्लू कलर की बिकिनी पहन रखी हैं।
उनका फैशन सेंस काबिले तारीफ है। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई ग्लैमरस फोटोज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। फोटोज में वे अपनी बॉडी फलॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे काफी कूल अंदाज में नजर आ रही थीं।
बतां दें कि भाई जतिन के निधन के हफ्ते बाद ही निक्की को इस तरह मस्ती करे देख सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें ट्रोल किया जा रहा था। जिसके जवाब में निक्की ने लिखा था, "मेरे लाखों शब्द तुम्हें वापस नहीं ला सकते हैं. मुझे पता है क्योंकि मैंने इसकी बहुत ज्यादा कोशिश की और ना ही मेरे मिलियन आंसू तुम्हें वापस ला सकते हैं। मैं ये अच्छे से जानती हूं क्योंकि मैं रोई हूं"।