इस सिंगर के बाहों में काफी रोमांटिक तरह से निक्की तंबोली की तस्वीर, कैप्शन देख हर कोई है हैरान
केपटाउन से लगातार निक्की ने अपनी कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं। वहीं वहां से लौटने के बाद भी उनका ये सिलसिला लगातार जारी है। निक्की तंबोली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में वह सिंगर मिलिंद गाबा के साथ सीजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं।
इन तस्वीरों में निक्की ब्लैक हॉड ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं मिलिंद भी ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं। वहीं दोनों का पोज देने का स्टाइल काफी शानदार है। निक्की ने मिलिंद गाबा संग तीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज के शेयर करने के साथ ही निककी ने कैप्शन में लिखा, 'तुम मुझे भूल जाओ जानेमन ये कभी होने नहीं दूंगा...।'
आपको बता दें कि हाल ही में 'खतरों के खिलाड़ी 11' से निक्की का प्रोमो वायरल सामने आया है जिसमें वो बुरी तरह रोती और चीखती नज़र आईं थीं। प्रोमो में दिख रहा है कि रोहित शेट्टी, निक्की तंबोली को ‘चीखी तंबोली’ कहकर बुलाते हैं।