तैमूर अली खान ने महाशिवरात्रि पर सर पर टैटू बनाकर जीता हर किसी का दिल, देखे तस्वीरें
महाशिवरात्रि के मौके पर आपने देशभर की धूम देखि होगी, लेकिन यकीन मानिए, भगवान शिव के रूप में तैमूर अली खान से क्यूट तस्वीर आपने नहीं देखी होगी, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के इस प्यारे छुटकु को 'भोलेनाथ' के रूप में देख कोई भी दिल हार जाएगा।
तैमूर नीली टीशर्ट और शॉर्ट्स में अपने घर के कैंपस में नजर आए। खास बात थी इस दौरान तैमूर 'शिव' के रूप में थे। तैमूर की ललाट पर भगवान शिव की तरह तीसरी आंख बनी हुई थी और तो और सिर पर चुटिया भी नजर आई।
करीना ने बीते दिनों महिला दिवस के मौके पर अपने छोटे बेटे की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी। हालांकि, अभी तक बच्चे का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। साथ ही बच्चे के नाम को लेकर भी फैन्स में उत्सुकता है।