बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में अभी नई हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। इन दिनों राधे फिल्म को लेकर दिशा काफी चर्चे में है, वैसे बात करे दिशा का स्टाइल स्टेटमेंट की तो किसी टॉप एख्ट्रेस से कम नहीं है। दिशा को अक्सर मंहगे आउटफिट में देखा जाता है।

आज हम आपको दिशा पाटनी की रॉयल्टी को लेकर एक खास बात बताने जा रहे हैं। ये बात जानकर शायद आप इस बात का अंदाजा लगा पाएं कि 26 साल की दिशा का नेट वर्थ 55 करोड़ रुपए है जबकि उनकी एनुअल इनकम 17 करोड़ है।

26 साल की दिशा 5 करोड़ के घर में रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिशा का ये घर उनके पेरेन्ट्स का नहीं बल्कि उनका ही खरीदा हुआ है। मुंबई के बांद्रा स्थित दिशा का ये अपार्टमेंट 2017 में उन्होंने खुद को गिफ्ट दिया था। इतना ही नहीं दिशा को मंहगी गाड़ियों का भी बहुत शौक है।

Related News