खूबसूरत लहंगा और जूलरी की शौकीन है ईशा अंबानी, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
हमारी नजर हमेशा बॉलीवुड अभिनेत्री की ड्रेसिंग स्टाइल पर होती है। अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है और हम सभी करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का लुक अपनाते हैं, ताकि हम फेस्टिवल के मौके पर खूब ग्लैमरस लग सके। लेकिन आज हम आपको ईशा अंबानी की लेहंगा लुक दिखा रहे जिसे आप दिवाली में फॉलो कर खूबसूरत और रिच पा सकते हैं।
ईशा अंबानी की शादी तय हो चुकी है और जल्द ही वो दुल्हन बनने वाली हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि ईशा अंबानी अपने फैशन सेंस के लिए युवा लड़कियों के बीच फेमस हो चुकी हैं। ईशा बिना की ट्रैडिश्नल लुक को देख आपका दिल खुस हो जायेगा।
अगर आपका ब्लैक कलर फेवरेट है तो आप ब्लाक और गोल्डन का कॉम्बिनेशन के इस लहंगे को वियर कर रॉयल लुक पा सकती है। किसी भी भारतीय त्योहार में आप यह ड्रेस पहन सकते हैं।