अल्लू अर्जुन जीते है इतनी लग्जरी लाइफ ,ये है उनकी जिंदगी के सबसे महंगे इन्वेस्टमेंट
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' 'ने जोरदार कमाई खाते हुए 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड में भी अल्लू अर्जुन की डिमांड बढ़ गई है आज हम आपको अल्लू अर्जुन की रियल लाइफ के बारे में बताते हैं।
अल्लू अर्जुन के पास वैनिटी वैन फैल्केन है जो अंदर से किसी महल से कम नहीं है वेनिटी का इंटीरियर ब्लैक वाइट और सिल्वर कलर से किया गया है अल्लू की वैनिटी वैन की कीमत लगभग ₹70000000 है।
करोड़ों की वैनिटी वैन ही नहीं बल्कि हमर H2 भी है जिसकी कीमत 75 लाख से ऊपर है लाखों की गाड़ी और वेनिटी के आलावा अलावा अर्जुन के पास हैदराबाद में करोड़ों का महल जैसा घर भी है अल्लू अर्जुन के घर में पुल से लेकर वह सारी सुविधाएं हैं जो कि हर किसी का सपना होती है इसके अलावा एक्टर की वेडिंग सबसे महंगी वेडिंग में से एक थी जिसमें 40 से ज्यादा फोटोग्राफर शामिल हुए थे।