न तकिया न बेड और न ही पंखा, जानें कैसे काट रही है जेल में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं। मुंबई की भायखला जेल में रिया चक्रवर्ती का आज चौथा दिन है और उन्हें अभी फिलहाल 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहना है। वैसे आपके मन में एक सवाल तो होगा आखिर इतने फैसिलिटी में रहने वाली रिया जेल में कैसे रहती है।
रिया के पास जेल में न तो बेड है और न ही सेलिंग फैन है। रिया चक्रवर्ती जिस सेल में हैं, उसके ठीक बगल में शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्रीणी मुखर्जी भी रह रही हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती को जेल में बेड और सेलिंग फैन नहीं मिला है। सूत्रों ने इस टीवी चैनल को बताया कि रिया चक्रवर्ती को भायखला जेल में सोने के लिए चटाई (मैट) दी गई है। उन्हें न तो तकिया मिला है और न ही बेड। अधिकारी की मानें तो अगर कोर्ट इजाजत देता है तो उन्हें एक टेबल फैन मुहैया कराया जाएगा। उनके सेल की खासतौर पर सुरक्षा रखी जा रही है। तीन शिफ्ट में दो-दो गार्ड मौजूद रहते हैं।