खूबसूरत नाम के साथ नेहा धूपिया ने शेयर की अपनी बेटी की पहली तस्वीर
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 18 नवंबर को बहुत प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। फैन्स को अपने अब नेहा ने बेटी की तस्वीर का इंतिजार है, नेहा ने अपनी परी की तस्वीर साझा कर नाम का खुलासा किया है। नेहा ने ट्वीट कर बेटी के पैरों की तस्वीर पोस्ट की है। इतना ही नहीं नेहा ने लिखा है कि दुनिया उनके बेटी को मेहर धूपिया बेदीके नाम से जानेगी। नेहा और अंगद ने बेटी के लिए पर्सियन नाम चुना है जिसका मतलब होता है 'कृपा'।
नेहा ने बेटी के पैरों की फोटो शेयर की जिसमें वह टोज पहने नजर आ रही है। उसके टोज पर लिखा है- Hallo World. इसी के साथ नेहा ने उसके नाम का भी खुलासा किया है। बस आप इंतिजार है तो मेहर की खूबसूरत तस्वीर की।
इसी साल 10 मई को दोनों ने सीक्रेट वेडिंग की थी और तभी से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि नेहा प्रेग्नेंट हैं। यह खबर आग की तरह फैली थी मगर कपल ने इस पर हामी भरने से इंकार कर दिया था। खबर थी कि नेहा शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गई थीं इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में अंगद से शादी कर ली।