मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत से सगाई को लेकर उड़ी थी अफवाह, जानिए आखिर कौन हैं राधिका मर्चेंट
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मालिक अंबानी परिवार ना सिर्फ अपने लाजवाब बिजनेस सेंस के लिए फेमस है, बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अकसर लोगों के बीच चर्चा का विषय रहता है। एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हैं। बेटी ईशा और बेटे अनंत और आकाश। ऐसे में अब इस बात की चर्चा होती है कि आखिर अनंत अंबानी की शादी कब और किससे होगी।
हालांकि अनंत अंबानी का नाम राधिका मर्चेंट से जोड़ा जाता रहा है। राधिका मर्चोेंट और अनंत अंबानी के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया में खूब बातें होती हैं। ऐसी अफवाहें भी उड़ी थीं कि राधिका और अनंत ने सगाई कर ली है।
इसके अलावा सोशल मीडिया में तमाम ऐसी तस्वीरें वायरल हैं जिनमें अनंत और राधिका साथ में दिख रहे हैं। बता दें कि राधिका मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं।राधिका की मां का नाम शैली और बहन का नाम अंजली मर्चेंट है। वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। साथ ही वह 'एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।