Sushant case: NCB को मिली सुशांत के जीजा और बहन से जुड़ी गोपनीय जानकारी, जल्द हो सकती है दोनों पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 55 सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी। इन सवालों के जवाब के बाद फिलहाल रिया सलाखों के पीछे हैं। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के दौरान एजेंसी को सुशांत सिंह राजपूत के जीजा और बहन से संबंधित एक गोपनीय जानकारी हाथ लगी है।
माना जा रहा है कि एनसीबी अब जल्द ही इन लोगों को समन भेजकर इन्हें पूछताछ के लिए आने को कहेगी। आखिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोउनके मुँह से सच जानने की कोशिश करेगी।
सूत्रों के मुताबिक ड्रग्स केस में पकड़े गए लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत की एक बहन और जीजा पर कुछ आरोप भी लगाए हैं। एनसीबी सुशांत की बहन और जीजा से पूछताछ कर सच जानना चाहती है।