बॉलीवुड की इस एक्ट्रैस ने अपनी शादी पर पहनें सबसे महंगे ड्रैस,कीमत है 50 लाख
इंटरनेट डेस्क। शादी के नाम से हर लड़की के मन में बस यही सपना रहता है कि वो आपने शादी में क्या पहने, शादी का लंहगा कैसा होना चाहिये ,हर कोई यही सोचता है कि शादी का लहंगा काफी महंगा और खूबसूरत हो जिसपर लोगों की नजरें टिकी रहे। अगर आप भी अपनी शादी में लहंगा लेने की सोच रहे है तो बॉलीवुड इस एक्ट्रैस से इंस्पायर्ड हो सकती है। अगर किसी स्टार की शादी होने वाली हो तो लोगों की नजरें उसकी आउटफिट पर होती है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनके कपड़ों की कीमत कितनी होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रैस की वैडिंग ड्रैस के बारे में बताएंगे, जिनकी कीमत का अंदाजा लगाना बड़ा ही मुश्किल है।
शिल्पा शेट्टी: बॉलीवुड की हॉट और परफैक्ट फिगर वाली एक्ट्रैस शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में डिजाइनर तरुण तहिलियानी की रैड साड़ी पहनी थी। अगर कीमत की बात करें तो इस अकेली साड़ी की कीमत 50 लाख रुपए थी।
जेनेलिया डिसूजा: जेनेलिया डिसूजा ने अपनी शादी पर डिजाइनर नीता लुल्ला की रैड और गोल्ड साड़ी पहनी। साड़ी केे बॉर्डर पर असली गोल्ड और कुंदन का काम किया गया था, जिस वजह से उनकी साड़ी काफी एक्सपेंसिव थी जिसकी कीमत 17 लाख रुपए थी।
बिपाशा बसु: बिपाशा बसु की काफी रॉली अंदाज में हुई। इस दौरान बिपाशा सब्यासाची हेरिटेज लहंगा पहना जिसपर असली सोने के धागों का काम था और इस लहंगे की कीमत 6 से 7 लाख तक थी।
ईशा देओल: बॉलीवुड में भले ईशा देओल ने ज्यादा चर्चा ने बटौरी हो लेकिन उनकी शादी की चर्चा काफी समय कर रही। ईशा ने अपनी शादी पर नीता लुल्ला की डिजाइन की हुई कस्टम-मेड रेड कांजीवरम साड़ी पहनी जिसकी कीमत 4 लाख रुपए थी।