बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव ड्रेसिंग स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं, मौका कोई भी वो हमेसा ग्लैमरस लुक में नज़र आती है। अदिति राव ने ताज होटल में चल रहे India Couture Week 2019 के तीसरे दिन भी डिजाइनर्स ने अपनी खूबसूरत कलेक्शन पेश की जिससे लोग खूब इम्प्रेस भी हुए। डिजाइनर जोड़ी Pankaj और Nidhi की Mosaiq कलेक्शन के लिए एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी रैंप पर उतरीं।

बता दें कि इस बार अदिति ने अपने शाही लुक के साथ नया एक्सपेरिमेंट किया। उन्होंने अपने हैवी गोल्डन सीक्वेंस ट्रेडीशनल लहंगे के साथ मॉडर्न पिंक कलर का वन शोल्डर ब्लाउज कैरी किया जो उन्हें फ्यूजन टच दे रहा था।


लहंगा का ये डिजाइन दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं, जो अपनी शादी के दिन फुल ट्रेडीशनल के बजाए कुछ इंडो-वेस्टर्न में ट्राई करना चाहती है ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, लहंगे के साथ इस तरह के ब्लाउज आपको हर मौके पर क्लासी लुक देगा।

Related News