सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं मीरा राजपूत, लोगों ने कहा- करीना को कर रही है कॉपी
ये बात किसी से छिपी नहीं है कि शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का करीना से बिलकुल बनती नहीं है और वो हमेशा से एक दूसरे को कॉपी करते नज़र आते है। हाल ही में जब एक इवेंट के दौरान शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत ने यह बात कही थी कि उन्हें गर्व है कि वह घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करती हैं। उन्होंने करीना की तरफ ईसारा करते हुए कहा कि उनके सामने यह मजबूरी नहीं है कि अपनी बेटी के साथ मुश्किल से 1 घंटा बिताकर काम पर चली जाएं।
अब 2 बच्चों मीशा और ज़ैन की मां बन चुकीं मीरा को हाल में एयरपोर्ट पर देखा गया था। उनके साथ उनके दोनों बच्चों की 2 नैनी भी दिखाई दी थीं। जैसे ही मीरा की यह तस्वीर सामने आई, उसके बाद लोग सोशल मीडिया पर मीरा को ट्रोल करने लगे।
दरअसल इस तस्वीर के जरिये लोग उन्हें अपने 2 साल पहले दिए गए अपने कॉमेंट की याद दिलाने लगे। लोगों ने कहा कि पहले तो मीरा अपने बच्चे को मेड के साथ रखने के लिए करीना पर तंज कस रही थीं और अब खुद हाउसवाइफ होने के बावजूद उन्होंने अपने बच्चों के लिए 2 नैनी रखी हुई हैं।