15 साल पहले जो हुआ उसे भुलाकर गले लगे मीका सिंह-राखी सावंत, जानिए क्या हुआ था दोनों के बीच
2006 में किसिंग कंट्रोवर्सी के चलते सुर्खियों में आए मीका सिंह और राखी सावंत बुधवार को मुंबई में एक साथ नजर आए। इन दोनों ने पिछली सारी दुश्मनी भुला कर दोनों गले भी लगे और एक-दूसरे की तारीफ भी करते दिखे। राखी ने तो मीका के पैर भी छुए।
एक्ट्रेस राखी सावंत और सिंगर मीका सिंह अपनी कंट्रोवर्सिज को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं.,दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधते, पब्लिकली बयान देते कई बार देखे जा चुके हैं। लेकिन अब, मीका और राखी की लेटेस्ट फोटो बता रही है कि उन्होंने अपने गिले-शिकवे दूर कर लिए हैं।
फोटो में राखी और मीका खुशी से एक-दूसरे से गले लगते नजर आ रहे हैं, उन्होंने पैपराजी को साथ में कई पोज भी दिए. दोनों के बीच बातें भी हुई और शायद अब उनके बीच मुलाकातें भी जारी रहेंगी।
इस दौरान राखी सावंत पिंक एंड ग्लैक स्ट्राइप्ड कॉलर ड्रेस में नजर आईं, राखी ने अपने लुक को सिंपल रखा लेकिन उनका कार्टून शेप हेयर बैंड देखते ही बन रहा है।