गर्मियों के लिए ढूंढ रही हैं स्टाइलिश ड्रेस, तो हिना खान के इस लुक को करें कॉपी
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती है। वैसे टीवी शो की बात करें तो इसमें वह सीधी-सादी बहू के किरदार में नजर आती है और ज्यादातर साड़ियों में ही दिखीं, लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद स्टाइलिश हैं। इस बात का सबसे बड़ा साबुत आपको हिना खान इंस्टाग्राम पर नजर आएगा। उनके फैंस को भी हिना का ये लुक्स बेहद पसंद करते हैं।
हाल ही में हिना ने डेनिम ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की है। इस डार्क ब्लू नी-लैंथ ड्रेस में उनका कैजुअल लुक काफी ट्रेंडी लग रहा है। आप भी कंफर्टेबल और कैजुअल लुक के लिए डेनिम ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ उन्होंने वाइट स्नीकर्स पहनें।
ड्रेस की बात करें तो इस प्लेन डेनिम ड्रेस में हिना गजब। की खूबसूरत लग रही है। समर फैशन के लिए हिना का ये लुक बेस्ट है। वर्कआउट की बात करे तो इन दिनों हिना कसौटी जिंदगी की 2 में फेमस वेंप कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं।