जानें ANUSHKA SHARMA ने क्यों नहीं मनाया इस साल बर्थडे का जश्न, बोलीं Virat..
अनुष्का ने अपने जन्मदिन पर फैन्स को शुक्रिया करते हुए कहा है कि इस मुश्किल वक़्त में वो जन्मदिन का जश्न नहीं मनाना चाहती बल्कि अपने पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलाकर इस मुश्किल घड़ी में देश की मदद करना चाहती हैं।
दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अनुष्का कहती हैं कि -हेलो दोस्तों, मुझे आशा है कि आप सुरक्षित हैं । मैं सिर्फ जन्मदिन की इच्छाओं के लिए एक बड़ा धन्यवाद कहना चाहती हूं। इन्होने वास्तव में मेरे दिन को खास बना दिया। इतना दर्द और दुख के बीच में मुझे अपना जन्मदिन मनाना सही नहीं लग रहा था । मैंने आपके सभी संदेश देखे हैं। और अब मेरे पास आप सभी के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है । मैं सभी से अपील करती हूं कि वे एकजुट हो और संकट की इस घड़ी में हमारे देश का समर्थन करें । मैं और विराट एक साथ आ रहे हैं हमारे तरफ से कुछ मदद करने के लिए । हम जल्द ही डिटेल्स शेयर करेंगे ताकि आप भी इस मुहीम का हिस्सा बन सकें। याद रखें कि हम सब एक साथ इस में हैं ।
इस साल जंमदिन का जश्न COVID 19 के कारण अलग था। अनुष्का को ऐसे समय में बर्थडे भी मनाते हुए नहीं देखा गया क्योंकि उन्हें समय सही नहीं लगता था । उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और घर रहने की अपील भी की । गौरतलब हो कि बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियां आगे आकर इस संकट में लोगों की मदद कर रही हैं।