देर रात आकांक्षा पुरी को लेकर कार में निकले मीका सिंह, गाड़ी हुई खराब,जानें फिर क्या हुआ
पंजाबी सिंगर मीका सिंह की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी हैं। सिंगर के गानों के साथ-साथ उनकी एक्टिविटीज पर भी फैंस दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। बीती रात सिंगर, एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को लेकर कार में निकले थें तभी अचानक से उनकी कार खराब हो गई। तेज बारिश में भी मीका की गाड़ी बिगड़ने पर भारी संख्या में उनके फैंस मदद के लिए जुट गएं।
वायरल हो रहा वीडियो देर रात 3 बजे के आसपास का बताया जा रहा है। जिसे मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। दरअसल, मीका और आकांक्षा देर रात को राहुल वैद्य-दिशा परमार की रिसेप्शन पार्टी से लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी खराब हो गई। ये देख वहां करीब 200 लोगों की भीड़ मदद के लिए आगे आती दिखी।
लोगों का प्यार देख मीका सिंह भी फूले नहीं समाए और कहते दिखे,'वहां हमारी कार खराब हो गई है और देखो, कम से कम 2 सौ लोग मदद के लिए आगे आए हैं।' मीका की बातें सुन वहां इकट्ठा लोग चिल्लाने लगते हैं और एक-दूसरे को चीयर करते नजर आते हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए विरल भयानी ने कैप्शन में लिखा है,'हां, मुंबई के लोग बेस्ट हैं।'