बीते साल कार एक्सीडेंट में हुई थी बॉयफ्रेंड की मौत, अब नए बॉयफ्रेंड संग मॉल में घूमती नज़र आई ये अभिनेत्री
पॉपुलर एक्ट्रेस अर्शिफा खान इन दिनों अपने दूसरे रिलेशनशिप के कारण काफी सुर्खियों में है, कुछ माह पहले ही खबर आई थी के अर्शिफा अब के समय में सोशल मीडिया स्टार अरहान खान को डेट कर रही है, अरहान सोशल मीडिया पर लकी डांसर के नाम से पॉपुलर है। लेकिन आपको बता दे कि अर्शिफा पहले किसी और से प्यार करती थी, लेकिन अब उसने अपना बॉयफ्रेंड दूसरा बना लिया है।
इस से पहले अर्शिफा दानिश जैन के साथ रिलेशनशिप में थी लेकिन बीते साल दिसंबर में एक कार एक्सीडेंट के दौरान दानिश की मौत हो चुकी है। दानिश और अर्शिफा की रिलेशनशिप के बारे में सभी लोग जानते थे।
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही है, जिसमे अर्शिफा अरहान खान संग मॉल में नजर आ रही है। वो इन तस्वीरों में काफी खुश नज़र आ रही है, कुछ दिनों पहले इस कपल का एल्बम भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।