Entertainment news - अवॉर्ड शो में सिंड्रेला के किरदार में दिखीं कृति सैनन
बी-टाउन की हसीनाएं जब भी पूरे जोश से बाहर आती हैं तो हर कोई उन्हें देखकर ही थिरकने लगता है। एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. नजारा एक बार फिर देखने को मिला है जब हसीनाओं का एक से बढ़कर एक अंदाज देखने को मिल रहा है। मौका था हेलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स का। इस अवॉर्ड नाइट पर अनन्या पांडे, तापसी पन्नू से लेकर कई हसीनाओं तक उनकी खूबसूरती से बिजली गिरने लगी है.
डिजाइनर आउटफिट्स में तो हर कोई नजर आता है मगर एक्ट्रेस कृति सेनन ने हंगामा कर दिया है. अवार्ड शो में सिंड्रेला के रूप में गई थीं। लुक्स की बात करें तो कृति लैवेंडर कलर के बड़े रफल्ड आउटफिट में स्टाइलिश लग रही थीं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने पर्पल ईयररिंग्स, डेवी मेकअप, मैचिंग नेल पेंट्स और स्टोन-स्टडेड रिंग्स पहनी थीं। उन्होंने इसे हाई बन शेप हेयरस्टाइल के साथ पूरा किया है।
सिंड्रेला बनकर अवॉर्ड शो में पहुंचीं कृति सेनन पर सिर्फ फैंस ही नहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा का भी दिल फिसल गया, तभी वह रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस की ड्रेस संभालती नजर आईं. सिद्धार्थ कई बार अपनी ड्रेस ठीक करते भी नजर आए। फैंस कृति की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति जल्द ही अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज के साथ बच्चन पांडे में नजर आएंगी। एक्ट्रेस इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. जिसके साथ कृति वरुण धवन के साथ फिल्म भेदिया में नजर आने वाली हैं.