छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस 12 में इन दिनों घर वालों के बीच काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने घर वालों को एक लग्जरी बजट टास्क के बाद घर के कैप्टन के लिए एक और टास्क दिया था। कप्तानी के लिए आपसी सहमति से सुरभि,दीपिका, दीपक और रोमिल का नाम आता है। इस टास्क में हर दावेदार को अपने लिए एक कंटेस्टेंट का नाम लेना था जो उनकी तलवार पकड़े और टास्क में लास्ट तक टिक सके।

इसके लिए दीपिका ने मेघा, सुरभि ने रोहित, दीपक ने करणवीर और रोमिल ने जसलीन का नाम लिया। टास्क के दौरान सभी घर वालों में जमकर लड़ाई हुई। हाल ही में बिग बॉस 12 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सुरभि और श्रीसंत एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे है। सुरभि श्रीसंत के करियर को लेकर तंज कसती है और हरभजन और श्रीसंत के थप्पड़ वाली बात पर कहती है 'कैसे हुआ था...थप्पड़ , थप्पड़। तुम्हे तो हमेशा रोने की आदत है। सुरभि यहीं नहीं रूकी श्रीसंत के मैच फिक्सिंग को लेकर श्रीसंत से कहा 'क्या हुआ था उस दिन... बॉल हाथ से छूट गई थी।

इस पर श्रीसंत ने सुरभि को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि मुझे जो कहना था मैंने वो कह दिया और अब मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। बता दें कि श्रीसंत ने बिग बॉस में कई बार अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने मैच फिक्सिंग से लेकर हरभजन वाले थप्पड़ कांड पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी थी। वहीं बिग बॉस की घर की बात करे तो इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए रोमिल, दीपिका, दीपक, मेघा और जसलीन नॉमिनेट है।

Related News