एंटरटेनमेंट डेस्क। दोस्तों ऑस्कर अवॉर्ड एक बेहद खास पुरस्कार माना जाता है, जो फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को बेहतर कार्य के लिए दिया जाता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि जब भी किसी कैटेगरी में किसी शख्स या फिल्म को ऑस्कर अवार्ड दिया जाता है तो अक्सर कहा जाता है कि ‘…and the oscar goes to …’। दोस्तों हम आपको बता दें कि पहले जब किसी शख्स या फिल्म को ऑस्कर से सम्मानित किया जाता था तो ‘….and the winner….’ बोला जाता था, लेकिन दोस्तों बाद में इसे बदल दिया। दोस्तों हम आपको बता दें कि ऑस्कर अवार्ड में ऑस्कर देते समय बोले जाने वाले उच्चारण ‘….and the winner….’ को साल 1989 में बदल कर ‘….and the oscar goes to …’ कर दिया गया था। दोस्तों आज भी जब किसी को ऑस्कर दिया जाता है तो ‘….and the oscar goes to …’ बोलकर ही विनर का नाम घोषित किया जाता है।

Related News