बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर दुबारा पिता बन गए कुछ दिन पहले पति मीरा ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के कुछ घंटे बाद ही शाहिद ने नन्हें से मेहमान का नाम भी रख दिया। आपको बता दें, शाहिद और मीरा ने अपने बेटे का नाम जैन (Zain) रखा है। मगर क्या आप जानते हैं कि शाह‍िद के बेटे का नाम जैन होगा ये बात मीशा के जन्म से पहले तय हो गई थी।

शाहिद की माँ नीलिमा ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में कहा, 'जब शाहिद का पहला बच्चा पैदा होना था तभी ये तय था कि लड़की हुई तो मीशा और लड़का हुआ तो जैन नाम रखना है। इतना ही नहीं मुझे सपना भी आया कि शाहिद के घर बेटा हुआ है। मैंने इस सपने के बारे में दोनों को बताया भी था।

अब शाहिद का परिवार पूरा हो चुका है। मीशा को उसका छोटा भाई मिल गया। बेटे को गोद में लिए मीरा और शाहिद दोनों बहुत खुस नज़र आ रहे है।

Related News