80 के दशक में आई इस फिल्म का नाम सुनते ही आज भी कांप उठती है माधुरी दीक्षित
हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक बहुत से ऐसे किस्से हुए हैं जिन्हें जानकर हैरानी होती है। ये किस्से काफी दिलचस्प होते हैं, काफी जानकारी ऐसा होता है कि जिसे सुनते आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बॉलीवुड की धकधम गर्ल माधुरी दीक्षित 1989 में फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में नजर आई थीं। इस फिल्म में लीड रोल में माधुरी दीक्षित के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, विनोद मेहरा और विलेन के रूप में रंजीत थे। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ एक रेप सीन फिल्माना था।
इस फिल्म में रंजीत की छवि एक खूंखार विलेन की थी और माधुरी इस सीन काफी डर गईं और उन्होंने विलेन रंजीत को यह कहकर अलग कर दिया कि मुझे हाथ मत लगाना। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रंजीत ने सीन में माधुरी के साथ जबरदस्ती की थी और वो तय स्क्रिप्ट के हिसाब से ज्यादा रिएक्ट कर रहे थे।
इसी वजह से माधुरी दीक्षित इस सीन से दर चुकी थी। और आज भी 80 के दशक की ये घटना याद कर आज भी माधुरी दीक्षित सहम जाती हैं। ये वो दौर था जब माधुरी दीक्षित ने इंडस्ट्री में अपनी जगह भी ठीक से नहीं बनाई थी। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया था।