बॉलीवुड सिंगरकनिका कपूर इस वक़्त बहुत ही मुश्किल घड़ी से गुजर रही है, इन दिनों हस्पताल में कोरोना वायरस से लड़ रही हैं, 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में भर्ती हैं, पांचवीं बार उनका कोरोना वायरस टेस्ट हुआ. इस बार भी पॉजिटिव निकला। लेकिन कनिका की हालत में पहले से सुधार आया है।

कनिका का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वो नियमित दवाईयां ले रही हैं,अब उनमें कोरोना वायरस के भी लक्षण नहीं नजर आ रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि कनिका को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जा सकती है, क्योंकि सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक किसी भी संक्रमित व्यक्ति को तब तक छुट्टी नहीं दी जा सकती जब तक कि उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाए।


डॉक्टर्स ने बताया है कि कनिका अपने लखनऊ में अपने इलाज से संतुष्ट हैं. वो लगातार अपने परिवार के संपर्क में हैं. वीडियो कॉलिंग के जरिये अपने माता-पिता के संपर्क में हैं।

Related News