जब जब बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस की चर्चा होती है तो सबसे पहले उनके लाइफस्टाइल का ख्याल आता है, वैसे अगर कोई मुंबई आए और उसने शाहरुख खान और गौरी खान का बंग्ला नहीं नहीं देखा तो उसने कुछ नहीं देखा। जी हां, मुंबई के सभी लोकप्रिय जगहों के बीच एक जगह शाहरुख खान का घर मन्नत है।


मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मन्नत की कीमत 200 करोड़ के करीब है। आप अगर इस घर की तस्वीर देखेंगे तो आपको इस पर यकीन आएगा कि इसकी कीमत करोड़ों की है। 54 साल के शाहरुख की कुल संपत्ति की बात करें तो साल 2017 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति लगभग 4200 करोड़ रुपए थी और 2018 में भी वह सबसे अमीर भारतीय एक्टर रहे।


गौरी खान ने मन्नत को अपने हाथ से डिजाइन किया है। बता दें कि ये शाहरुख खान का बेडरूम है। जिसे खुद गौरी ने एक राजा-रानी के कमरे जैसा सजाया है। घर की तस्वीर खुद ये बयान कर रही है कि इसकी खूबी और कीमत क्या होगी।

Related News