तैमूर अली खान सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक है। वे जब भी कहीं बाहर जाते हैं तो कैमरे की नजरें उनके ऊपर ही टिकी होती है। लेकिन अगर कभी आपने गौर किया हो तो अक्सर वे अपनी नैनी के साथ नजर आते हैं। नैनी ने उन्हें बचपन से पाला है।


करीना कपूर को इस बाते के लिए कई बार ट्रोल भी किया गया है कि उनकी जगह तैमूर के साथ हमेशा उनकी नैनी ही दिखती हैं। इतना ही नहीं लोग तो यह भी जानना चाहते हैं कि करीना कपूर तैमूर की नैनी को कितना पैसा देती हैं।

आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि तैमूर की नैनी की एक महीने की सैलरी 1.50 लाख रुपय है। यदि नैनी ओवर टाइम करती हैं तो करीना उनको 1.75 लाख रुपए सैलरी देती हैं।

ये सैलरी वाकई काफी अधिक है लेकिन हो भी क्यों न, बी टाउन के जाने माने कपल के बच्चे का पालन पोषण करना कोई छोटी बात नहीं है। इसी के लिए उन्हें ये सैलरी दी जाती है और हो सकता है कि अब उनकी सैलरी में और इजाफा हो गया हो।

Related News