सलमान खान जितना फेमस है उनके बॉडीगार्ड शेरा भी आज उतने ही फेमस हो चुके हैं। सलमान के साथ ये 1995 में जुड़े थे और आज भी साथ हैं। ये सलमान खान के बॉडीगार्ड हैं जो साए की तरह उनके साथ रहते हैं।

शेरा का असल नाम गुरमीत सिंह जॉली है। पहले ये अपने पिता के बिजनेस में जाना चाहते थे लेकिन फिटनेस के प्रति इनके जूनून ने इनको आज नए मुकाम पर पंहुचा दिया। ये फिटनेस की कई प्रतियोगिताएं जीत चुके हैं। तभी सलमान का बॉडीगार्ड बनने का ऑफर इनके पास आया।

शेरा की अपनी खुद की सिक्योरिटी एजेंसी भी है और वे लोगों को सिक्योरिटी देने का काम करते हैं. ये उनकी आमदनी का बेहतर ज़रिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेरा को सलमान खान हर महीने करीब 16 लाख रुपए देते हैं। इसके अलावा शेरा को सलमान के साथ कई जगहों पर भी जाने का मौका मिलता है।

शेरा को कई ब्रांडिंग के तहत कपड़े और अन्य सुविधाएं भी मिलती है। सलमान उन्हें अपने भाई की तरह ही मानते हैं।

Related News