टीवी का चर्चित शो कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल निभा रही अभिनेत्री श्रद्धा आर्या के अभिनय को दर्शक द्वारा बेहद पसंद किया जाता हैं। जिस तरह शो की कहानी में प्रीता की ज़िन्दगी में उथल पुथल हैं। उसी तरह यह किरदार निभा रही श्रद्धा आर्या की असल ज़िन्दगी भी कुछ इसी तरह हैं।

श्रद्धा की उम्र 32 साल की हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हुईं हैं और 2 बार सगाई टूट चुकी हैं। खबर ऐसी है कि कुछ महीनों पहले श्रद्धा ने मशहूर बिजनेसमैन जयंत से साल 2015 में सगाई की थी, लेकिन अब दोनों का रिस्ता ख़त्म हो गया है।

फिर दूसरी सगाई श्रद्धा ने आलम मक्कड़ से की, नच बलिए 9 के मंच पर श्रद्धा आर्या और आलम मक्कड़ ने एक दूजे को कपल कहा था और दोनों ने सगाई कर ली थी, लेकिन अब पता नहीं दोनों के बीच क्या हुआ हैं श्रद्धा अपनी सगाई को डांस का एक हिस्सा कह रही हैं। जबकि दोनों ने उस समय कबूला था की वो एक दूसरे को डेट कर रहें हैं।

Related News