Birthday Special: करोड़ों की है Kriti Sanon की Net Worth, जानें एक महीने में कमाती है कितना
हीरोपंती से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद से, कृति देश की सबसे प्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। आज वे अपना जन्मदिन मना रही है। वे आज 31 साल की हो गई है।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको कृति सेनन की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। एक वेबसाइट के अनुसार, कृति सेनन की कुल संपत्ति 4 मिलियन अमरिकी डॉलर यानी 29 करोड़ रुपए है। वह प्रति फिल्म 2 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं।
उनकी कमाई फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो के माध्यम से होती है। बात करें उनकी मासिक वेतन ता सैलरी की तो ये 25 लाख रुपए से अधिक है। वह साल के 3 करोड़ रुपए से अधिक कमा लेती हैंं। वह एंडोर्समेंट से सालाना 2 करोड़ रुपए कमाती हैं।
इसके बाद कृति सैनन ने बरेली की बरफी, दिलवाले, लुका छुपी, हाउसफुल 4 और राब्ता जैसी फिल्में की। इन सभी फिल्मों में वह एक दम बिंदास और बेफ्रिक नजर आईं।