कैंसर से जंग लड़ने के बीच Kiran Kher ने बढ़ाया कोरोना पीड़ितों के लिए मदद का हाथ
देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड तक की किल्लत आ गई है। ऐसे में किरण खेर कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने चंडीगढ़ पीजीआई में वेंटिलेटर के लिए एक करोड़ रुपए दान किए हैं।
इस बाद की जानकारी खुद किरण खेर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मेरे दिल में आशा और प्रार्थना के साथ, मैं एक करोड़ रुपए दान कर रही हूं। कोविड-19 रोगियों के लिए वेंटिलेटर की तत्काल खरीद की दिशा में PGI चंडीगढ़ के लिए 1 करोड़।'
बता दें खुद किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं। उन्हें मल्टिपल मिलोमा नाम का कैंसर है। उनका इलाज बड़े से बड़े डाॅक्टर्स कर रहे हैं। किरण ने खुद अपने कैंसर से पीड़ित होने की सूचना दी थी। वहीं उनके पति और एक्टर अनुपम खेर भी पूरी तरह से उनकी देखभाल में लगे हुए हैं।