सलमान खान की ईद पार्टी में कैटरीना कैफ बनीं खूबसूरत चांद, देखे तस्वीर
सलमान खान की ईद पार्टी इस वजह से खास रहती है कि इसमें कई खूबसूरत एक्ट्रेस नजर आती हैं। सलमान इंडस्ट्री से जुड़े अपने कई करीबी लोगों के साथ ईद का जश्न मनाते हैं। लेकिन फैंस की नजर तो इसी पर होती है कि सलमान की पार्टी में कैटरीना कैफ की एंट्री होती है या नहीं।
इस साल ईद से लेकर इफ्तार पार्टी तक अगर किसी की चर्चा होती है तो कैटरीना कैफ के देसी लुक पर। उनकी खूबसूरती ईद के चांद की तरह सलमान खान की ईद पार्टी को चमका देती है। उनका ईद लुक तेजी से वायरल होता है।
खैर, इस बार कोरोना लॉकडाउन ईद पर भले ही आपको कैटरीना का ईद लुक देखने को ना मिले। लेकिन हां, आप हमारे इन तस्वीरों के जरिए उनके अब तक ईद लुक की झलक देख सकते हैं।