फिल्म लुका चुप्पी में कार्तिक के साथ नजर आएगी कृति सेनन
इंटरनेट डेस्क| कार्तिक आर्यन की बॉलीवुड में लास्ट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी थी, जिसे दर्शको द्धारा खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर 100 करोड से ज्यादा का बिजनेस किया था।
मीडिया रिर्पोट के अनुसार फिल्म निर्देशक दिनेश विजन अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन को कास्ट करने वाले है और उनकी को स्टार के लिए कृति सेनन का नाम सामने आया है। कृति सेनन की बॉलीवुड में लास्ट फिल्म बरेली की बर्फी और राब्ता थी । राब्ता बॉक्स आॅफिस पर ज्यादा कमाल नही दिखा सकी लेकिन बरेली की बर्फी ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा बिजनेस किया था इस फिल्म में कृति के साथ आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे। फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया गया।
जानकारी के अनुसार फिल्म निर्देशक दिनेश विजन की फिल्म लूका चुप्पी में दोनों स्टार सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार साथ नजर आएगें। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगीं।
सूत्रों के अनुसार फिल्म की कहानी मथुरा के आस पास की है। जिसमें कार्तिक आर्यन मथुरा में एक स्थानीय टीवी चैनल के रिपोर्टर की भूमिका निभाते नजर आएगें । वह मथुरा में लाइव रिपोर्टर करेगें। वही कृति फिल्म में माथुरा की मार्डन लड़की की भूमिका निभा रही है। वह अपनी पढाई के लिए दिल्ली जाती है और पढाई पूरी कर वापस मथुरा लौट जाती है। फिल्म में कार्तिक बिल्कुल सीधे साधे लड़के का रोल प्ले कर रहे है। फिल्म की कहानी को और ज्यादा रोमांचक बनाने की तैयारी की जा रही है।
कुछ दिन पहले ही ट्विटर के द्धारा फिल्म की आधिकारिक घोषणा गई थी। फिल्म की पुष्टि करते हुए फिल्म के निर्देशक दिनेश विजन ने बताया कि लुका चुप्पी की कहानी मथुरा से ग्वालियर और फिर आगरा तक जाती है और फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू की जाएगी।
लुका चुप्पी को लक्ष्मण उटेकर द्धारा डायरेक्ट किया जाएगा लक्ष्मण ने इससे पहले 2017 की फिल्म हिंदी मीडियम को भी प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इसके अलावा उन्होंने मराठी फिल्में भी डायरेक्ट की है।