बॉलिवुड एक्ट्रेस करीना कपूर यूं तो सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती है और आए दिन फोटोज के जरिए फैंस को अपनी डे टू डे लाइफ के बारे में बताती रहती हैं। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाथ में अल्ट्रासाउंड की कॉपी देखाती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा है- "कुछ रोमांचक पर काम कर रही हूं... लेकिन ये वो नहीं है जो आप सोच रहे हैं.. वॉच दिस स्पेस फॉर मोर ...#ComingSoon''।"


इस तस्वीर को देखने के बाद लोग भी कंफ्यूज है कि आखिर इसका मतलब क्या है। क्या करीना फिर से मां बनने वाली हैं? वहीं करीना की पोस्ट पर कमेंट डालें तो लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है। लेकिन इसी के थोड़ी देर करीना ने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें करीना ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को साझा करते हुए उसपर एक किताब लिखी है।

करीना ने इस किताब को बड़े ही अनोखे अंदाज में फैंस के सामने पेश किया है। इस किताब का नाम है 'करीना कपूर खान की प्रेग्नेसी बाइबल'। इसी के साथ करीना ने कैप्शन में अपना छोटा सा एक्सपीरियंस भी शेयर किया है, कि कैसे जब वो प्रेग्नेंट थीं तो उन्हें अच्छे और बुरे दोनों ही अनुभव किए। कभी काम पर जाने के लिए वो बेहद उत्साहित होती थीं, तो कभी बिस्तर से उठ पाना भी उनके लिए मुश्किल होता था। करीना कपूर खान ने अपनी इस किताब को अपना तीसरा बच्चा बताया है।


Related News