करीना ने शेयर की अपनी बचपन की फोटो, देखते ही आपके मुँह से निकलेगा 'Aww Cute'
करीना कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम ज्वाइन किया है और वो अपनी नई नई फोटोज के जरिए फैंस का दिल जीतती रहती है। वे कई बार अपनी अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है।
अब करीना ने अपनी बचपन की एक फोटो इंस्टग्राम पर शेयर की है जिसमे वे बेहद ही क्यूट नजर आ रही है। दरअसल उनकी ये पोस्ट कोरोनावायरस के ऑउटब्रेक पर आधारित हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया "इन दिनों कोई मुझसे हाथ मिलाने की कोशिश करता है तो मेरा रिएक्शन कुछ ऐसा रहता है।" करीना के चेहरे पर बेहद क्यूट स्माइल है।
ये फोटो पोस्ट करते ही तुरंत फैंस के कमेंट इस पर आने लगे साथ ही बॉलीवुड की अन्य सेलिब्रिटीज भी इस पर कमेंट करने लगी। रिया कपूर ने लिखा "ये चेहरा अभी तक नहीं बदला है।" वहीं मलाइका अरोरा ने लिखा "बेबोला।" करीना के कजन अरमान जैन ने लिखा "क्यूट बेबी डज़"
वर्क फ्रंट की बात करें तो, करीना कपूर ने हाल ही में होमी अदजानिया की एंग्रेजी मीडियम में, इरफान खान, डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, पंकज त्रिपाठी और दीपक डोबरियाल के साथ अभिनय किया। वह अब करण जौहर की तख्त और अद्वैत चंदन की लाला सिंह चड्ढा में दिखाई देगी।