इंटरनेट डेस्क| एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। सारा को पहली ही फिल्म से काफी परेशानियों सामना करना पड़ा है। वहीं इस फिल्म के लिए सारा हर एक कोशिश कर रही है। लेकिन हाल ही में खुलासा हुआ है कि सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान को फिल्म 'केदारनाथ' में सारा का लुक पसंद नहीं आया।

खबर थी कि करीना फिल्म 'केदारनाथ' में सारा के लुक से खुश नहीं हैं। लिहाजा, उन्होंने बेटी के लुक को स्टाइलिश और आकर्षक बनाने के लिए अपना मेकअप मैन भेज दिया है। जी हाँ, करीना अपनी बेटी की पहली फिल्म में उनके लुक का पूरा ध्यान दे रही है। उन्होंने अपना हेयर और मेकअप स्टाइलिस्ट पॉम्पी हंस को सारा का लुक भी स्टाइल करने कहा है।

दरअसल, करीना कपूर यह बखूबी जानती हैं कि एक एक्ट्रेस के करियर के लिए उसका लुक और स्टाइल कितना मायने रखता है। यही वजह है कि वह बेटी के करियर से जुड़ी हर बात का ध्यान दे रही है।

आपको बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' ही नहीं बल्कि 'सिंबा' के क्लाईमैक्स में भी सारा का लुक करीना के पॉम्पी ही तैयार कर रहे है। इस फिल्म में रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। सारा की फली फिल्म 'केदारनाथ' 28 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।

Related News