सोनाली के लिए कहा कुछ ऐसा जिसे पढकर हर कोई हो गया इमोशनल
इंटरनेट डेस्क| ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार माने जाते है। उन्होंने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में की है। हाल ही में ऋतिक अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में है। जिसे उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेस सोनली को डेडिकेट किया हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दे कि सोनाली इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जुझ रही है। उन्होंने सोशल मीडिया के द्धारा अपने फैन्स से अपनी भयानक बीमारी के बारे में बताया था, उन्होंने अपने फैन्स को ट्वीट कर के जानकारी दी की उन्हे हाई ग्रेड कैंसर है और जिसका इलाज वह न्यूर्याक में करा रही है । उनके इस पोस्ट के बाद पूरे बॉलीवुड में खलबली मच गई थी, हर कोई उनके ठीक होने की कामना कर रहा हैं ।
सोनाली ने अपने बेटे रणवीर को डेडिकेट करते हूए एक इमोशनल पोस्ट अपने फैन्स के साथ शेयर किया था। सोनाली ने अपने उस पल के बारे में बताया जब उनकी कैंसर की खबरों की वजह से उनका बेटा रणवीर काफी दुःखी था। सोनाली कहती है इस खबर के बाद हम टूट चुके थे। हमे समझ नही आ रहा था कि हम रणवीर को इस खबर के बारे में कैसे बताएगे, लेकिन मेरे रणवीर ने इन खबरों को काफी अच्छे तरह से हैंडल किया वह मेरी ताकत बन कर मेरे लिए खडा था पता नहीं उसमें इतनी शक्ति कैसे आ गई। उसके इस शक्ति ने मुझे अपनी बीमारी में लडना सीखा दिया।
अब इसी बीच ऋतिक ने सोनाली के इमोशनल पोस्ट एक मैसेज पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा कि रणवीर के बारे में लिखा की वह यूनिक है, पता नही मुझे ज्यादा कौन सरप्राइज कर रहा है तुम, वो या गोल्डी।