प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती थी करीना—पति सैफ का बड़ा खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस और दो बच्चों की मां करीना कपूर इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। करीना ने अपनी बुक 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' में कुछ ऐसे खुलासा किए हैं, जिसके बाद वो अचानक चर्चाओं में आ गईं। अब उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने करीना के मां बनने को लेकर एक बड़े राज से पर्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि करीना कपूर कभी खुद मां नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि उनका बच्चों को लेकर कुछ और प्लान था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और दो बच्चों की मां करीना कपूर इन दिनों जमकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। करीना ने अपनी बुक 'करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल' में कुछ ऐसे खुलासा किए हैं, जिसके बाद वो अचानक चर्चाओं में आ गईं। अब उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने करीना के मां बनने को लेकर एक बड़े राज से पर्दा उठाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि करीना कपूर कभी खुद मां नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि उनका बच्चों को लेकर कुछ और प्लान था।
बुक में सैफ अली ने करीना की प्रेग्रेंसी के दिनों के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि करीना ने सरोगेसी के बारे में सोचा था। सैफ ने कहा कि जब हम दोनों के बीच डेटिंग शुरू हुई थी, तब करीना का साइज जीरो था। यहीं नहीं इंडस्ट्री में उन्हें उनको काफी अच्छे प्रोजेक्ट भी मिल रहे थे। इसलिए उन्होंने सोचा की अगर प्रेग्नेंट होने का फैसला किया तो इससे उसके करियर पर काफी असर पड़ सकता था।
सैफ ने लिखा है कि इंडस्ट्री में एक फीमेल एक्ट्रेस के लिए चीजें दबाव में होती हैं। सैफ ने आगे कहा कि गर्भावस्था आपके शरीर पर भारी पड़ती है। आपको पहले जैसे आकार में वापस आने में थोड़ा वक्त लगता है। करीना इन चीजों को लेकर चिंतित थीं। जब हमने पहली बार बच्चों के बारे में बात की तो उन्होंने यह भी सोचा कि क्या उन्हें सरोगेट पर विचार करना चाहिए, लेकिन फिर महसूस किया कि जीवन में हर चीज को आपके 100 फीसदी की जरूरत है। एक बार जब करीना ने मन बना लिया, तो वह फिर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
आपको बता दें कि करीना और सैफ की मुलाकात 2007 में फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई और फिर यहीं से दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। इसके बादसाल 2012 को उन्होंने शादी कर ली।शादी के बाद साल 2016 में उन्होंने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया। वहींदूसरी बार फरवरी 2021 में जेह का स्वागत किया। वर्कफ्रंट की बात करें तोकरीना जल्द ही आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। उन्होंने हंसल मेहता के साथ एक थ्रिलर फिल्म भी साइन की है।