Karan Johar Birthday:इस एक्टेस के प्यार में पागल थे करण जौहर, लेकिन आज वो है किसी और की पत्नी
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का आज बर्थडे हैं। करण अपना बर्थडे बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। बता दें कि करण का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ। तो आइए खास मौके पर जानते हैं करण के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
करण जौहर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात करते हैं। एक बार करण जौहर ने बताया था कि वह ट्विंकल खन्ना के लिए पहाड़ी से लुढ़कर नीचे गिर गए थे। ट्विंकल खन्ना ने अपने किताब के लॉन्च में खुद इसका खुलासा किया था।
ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब मिस फनी बोन्स में बताया था कि करण उनसे एक तरफा प्यार करते थे। ट्विंकल ने लिखा कि- 'मैं और करण जौहर एक ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते थे। करण को हमेशा भूख लगती थी। ये हमेशा मुझसे कैंटीन से खाना चुराने के लिए कहता था। '
ट्विंकल खन्ना ने बुक में एक किस्सा और शेयर किया। ट्विंकल ने लिखा कि एक बार हम पहाड़ियों के किनारे पर थे। मैंने करण से कहा कि लुढ़कते हुए पहाड़ से नीचे जाओ और नांव लेकर भाग जाओ। ये लुढ़कते हुए नीचे गया लेकिन, पकड़ा गया। इसके बाद दो घंटे तक वापस चढ़ाई की थी।