बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में फिल्म डायरेक्टर करण जौहर का नाम बहुत बार लिया जा रहा है, अभी हाल में मुजफ्फरपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 7 अक्टूबर, 2020 को उन्हें कोर्ट में उपस्थित होना है। वैसे आपको बता दे करण जौहर एक बहुत ही फेमस डायरेक्टर है और उनकी दुनिया भर में अच्छी पहचान है। करण एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता और टेलीविजन व्यक्तित्व हैं। वह निर्माता यश जौहर के बेटे हैं। आज हम आपको करण जौहर की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

करण जौहर की कुल संपत्ति

करण जौहर की कुल संपत्ति 200 मिलियन यूएसडी है, जो कि भारतीय मुद्रा में 1400 करोड़ रुपए है। वे एक फिल्म के निर्देशन के लिए ही लगभग 2 - 3 करोड़ लेते हैं।

करण जौहर मुंबई, में समंदर के किनारे एक आलिशान घर में रहते हैं जो उन्होंने साल 2010 में खरीदा था। उस समय इस घर की कीमत 32 करोड़ रुपए थी। इसके अलावा मालाबार - हिल्स, मुंबई में उनका एक और घर भी है।

करण जौहर कई शानदार गाड़ियों के मालिक हैं और इन गाड़ियों में बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास आदि शामिल है।

Related News