राखी सावंत हमेशा किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बनी रहती है। वो या तो कोई ना कोई ऐसी हरकत करती है जिस से मीडिया का ध्यान उन पर पड़े। जैसे हाल ही में उन्होंने कहा कि उन्होंने शादी कर ली है लेकिन उन्होंने अपने पति की फोटो नहीं दिखाई। ऐसे ही कोई ना कोई हरकत या बयान से वो कॉन्ट्रोवर्सी का भी शिकार होती रहती है।

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

पिछले दिनों अभिनेत्री राखी सावंत पंचकूला के एक रेसलिंग टूर्नामेंट में परफॉर्म करने गई थी और वहां उन्होंने एक महिला रेसलर को चुनौती दे डाली और खुद की कमर तुड़वा ली।

कॉन्ट्रोवर्सी वाली लाइफ के अलावा राखी सावंत के पास काफी सारा पैसा भी है तो आपने कभी सोचा कि उनके पास इतना पैसा कहाँ से आता है?

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

दरअसल राखी के पास कोई काम नहीं है इसलिए वह ये सब करती है। राखी के पास भले ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं है, बावजूद इसके उनके पास करोड़ो की संपत्ति है।

दरअसल राखी के पास पैसा अपने वीडियोज आदि से आता है। इसके अलावा उन्हें छोटे मोटे एड्स भी मिल जाते हैं। राखी के पास मुंबई में एक फ्लैट और ऑफिसेस हैं, फ्लैट की मौजूदा कीमत 10 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इतना ही नहीं राखी के पास अपनी खुद की ‘Ford Endeavour’ कार भी है।

The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression

इसके अलावा राखी ने अपना पैसा शेयर और बांड्स में भी लगा रखा है और इसी के चलते भी राखी काफी कमा लेती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अभिनेत्री राखी सावंत मौजूदा संपत्ति 30 करोड़ रुपए के आस-पास पहुंच गई है। राखी हमेशा कमाई का कोई ना कोई तरीका ढूंढ़ निकालती है और स्टेज परफॉर्मेंस के लिए भी वे काफी मोटी रकम लेती है।

Related News