Kapil Sharma ने ट्विटर पर किया बेटे के नाम का खुलासा, लिखा- ‘हमने बेटे का नाम त्रिशान रखा है’
अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस साल फरवरी को उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया था। इसकी जानकारी कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी। लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे के नाम का खुलासा नहीं किया है।
Thank you neeti ????❤️ hope ur taking well care of urself ???? we named him trishaan ???????????????? https://t.co/776HlHVm0f — Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 4, 2021
बीते रविवार कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर सिंगर नीति मोहन को जवाब देते हुए अपने बेटे के नाम का खुलासा किया और बताया कि उन्होंने बेटे का नाम ‘त्रिशान’ रखा है। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है और सिंगर नीति मोहन ने उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे प्यारे कपिल शर्मा पाजी। आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत सारा प्यार। अब तो बेबी ब्वॉय का नाम बता दो।’
इसका जवाब देते हुए कपिल शर्मा ट्विटर पर लिखा, ‘धन्यवाद नीति मोहन, आशा है कि तुम ठीक से अपना ध्यान रख रही हो। हमने अपने बेटे का नाम त्रिशान रखा है।’
बता दें कि कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और दिसंबर 2019 में गिन्नी ने बेटी अनायरा को जन्म दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल शर्मा इन दिनों पितृत्व छुट्टियों पर हैं और इस साल के लास्ट में उन्हें अपने शो के नए एडिशन के साथ वापसी कर सकते हैं। साथ ही वो एक नेटफ्लिक्स ओरिजनल में भी काम कर रहे हैं लेकिन अभी इसको लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।