संजू के कमली ने इस शख्स को कहा काश मैं तुम्हे हग करने के लिए तुम्हारे पास होता
संजू को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज फिल्म ने 250 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। फिल्म में संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर ने प्ले किया। रणबीर कपूर की एक्टिंग की हर तरफ तारीफ की जा रही है। वहीं फिल्म में संजय का दत्त के बेस्ट फ्रेंड का रोल प्ले करने वाले कमली ने भी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। फिल्म में विक्की कौशल ने संजय दत्त के दोस्त कमलेश कन्हैयालाल कापसी का किरदार निभाया है। दोनों की दोस्ती ने फिल्म में दर्शकों को कई बार भावुक भी किया। कमली ने संजय दत्त का हर समय साथ दिया। अपनी दोस्ती को बखूबी निभाया।
संजय दत्त के रियल लाइफ दोस्त पारेश गिलानी का रोल विक्की कौशल ने प्ले किया है। लेकिन आपके बता दें कि फिल्म रिलीज के बाद से ही विक्की कौशल गायब है। इसी के चलते वो फिल्म की सक्सेस पार्टी में भी शामिल नहीं हुए। सक्सेस पार्टी में सभी ने खूब मस्ती की. मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, रणबीर कपूर, करिश्मा तन्ना समेत निर्देशक राजकुमार हिरानी शामिल थे। रणबीर को उनकी कमी खली। पार्टी में रणबीर ने विक्की कौशल से विडियो कॉलिंग भी की।पार्टी में विक्की कौशल की अनुपस्थिति में उनके पिता मौजूद रहे। वहीं विक्की कौशल ने भी इस पल को बहुत मिस किया। उन्होनें कहा '' फिल्म में हमारी बॉन्डिंग ''मुन्नाभाई'' के संजय दत्त और अरशद वारसी से कम नहीं है. विक्की ने रणबीर से कहा ''काश मैं तुम्हें हग करने के लिए वहां होता।'' आपको बता दें कि विक्की कौशल ने अभी तक संजू देखी भी नहीं है। इन दिनों वो सार्बिया में अपनी फिल्म ऊरी की शूटिंग कर रहे है। वहां पर फिल्म रिलीज नहीं होती है। इसी वजह से उन्होनें फिल्म नहीं देखी। यह फिल्म 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।